tamaa tamaa loge ... tuu premii aahaa mai.n premii aahaa
- Movie: Thaanedaar
- Singer(s): Anuradha Paudwal
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Jayaprada, Sanjay Dutt, Jeetendra, Kiran Kumar, Madhuri Dixit, Goga Kapoor
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तमा तमा लोगे
तू प्रेमी आहा मैं प्रेमी आहा
तू रानी आहा मैं राजा आहा
फिर क्या daddyक्या अम्मा
इक बस तू ही प्यार के काबिल सारा जहां है निकम्मा
तमा तमा लोगे ...
तुझे ज़रूरत मेरे जैसे यार की
मुझे ज़रूरत तेरे जैसे यार की
जले जो उसको और जलाओ नचो छमा छम छम्मा
तमा तमा लोगे ...
दोनों मिलकर जो होता है हो गया
मैं तुझमें और तू भी मुझमें खो गया
देख के तुझको मैं भी पिघलूं जैसे पिघलती है शम्मा
तमा तमा लोगे ...