Takaraa gayaa tum se dil hii to hai
- Movie: Aan
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Dilip Kumar
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दिल को हुआ तुम से प्यार, अब है तुम्हें इख़्तियार
चाहे बना दो, चाहे मिटा दो
टकरा गया तुम से दिल ही तो है
रोये न ये क्यों घायल ही तो है
घायल ही तो है ...
वो प्यार से नफ़रत करते हैं
हम हैं के उन्हीं पे मरते हैं
अब कैसे निभे मुश्किल ही तो है
टकरा गया तुम से ...
बेददर् को ऐ दिल याद न कर
तड़पे जा यूँ ही, फ़रियाद न कर
क्यों रहम करे, क़ातिल ही तो है
टकरा गया तुम से ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar