Browse songs by

Takaraa gayaa tum se dil hii to hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल को हुआ तुम से प्यार, अब है तुम्हें इख़्तियार
चाहे बना दो, चाहे मिटा दो

टकरा गया तुम से दिल ही तो है
रोये न ये क्यों घायल ही तो है
घायल ही तो है ...

वो प्यार से नफ़रत करते हैं
हम हैं के उन्हीं पे मरते हैं
अब कैसे निभे मुश्किल ही तो है
टकरा गया तुम से ...

बेददर् को ऐ दिल याद न कर
तड़पे जा यूँ ही, फ़रियाद न कर
क्यों रहम करे, क़ातिल ही तो है
टकरा गया तुम से ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image