Browse songs by

ta.Dapaa_oge ta.Dapaa lo ham ta.Dap ta.Dap kar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तड़पाओगे तड़पा लो हम तड़प तड़प कर भी तुम्हारे गीत गाएंगे
ठुकराओगो ठुकरा लो हम ठोकर खा कर भी तुम्हारे गीत गाएंगे

कब तक जानेगा ना चन्दा दर्द चकोरी का
एक दिन तो ये फूल सुनेगा बुलबुल का शिकवाअ
बेवफ़ा प्यार में कब तलक़ ये परदा
तड़पाओगे तड़पा लो ...

जिनकी ख़ातिर हम फिरते हैं दीवाने बन के
वो हमसे जब मिलते हैं तो बेगाने बन के
इश्क़ में रह गए हम फ़साना बन के
तड़पाओगे तड़पा लो ...

देख निशाने पर रखा है कब से मैने दिल
तीर चला क्या सोच रहा है ओ भोले क़ातिल
क्या पता मौत ही प्यार की हो मंज़िल
तड़पाओगे तड़पा लो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image