Browse songs by

taaraa TuuTe duniyaa dekhe dekhaa na kisii ne dil TuuT gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तारा टूटे दुनिया देखे
देखा ना किसीने दिल टूट गया
देखा ना किसीने दिल टूट गया ...

जितने भी तारे टूटें
होगा ना कभी अँधियारा
आसमान पर बहुत हैं तारे
दिल था एक हमारा, दिल था एक हमारा
टूट ना जाये क्यों दिल उसका
साथी जिसका छूट गया
देखा ना किसीने दिल टूट गया ...

चाँद को अपना दाव है प्यारा
छुपी है कोई कहानी
मैं भी छुपाया हूँ सीने मैं
किसीकी एक निशानी, किसीकी एक निशानी
कैसे मनाऊं आँसू अपनी
बाग ही मुझसे रूठ गया
देखा ना किसीने दिल टूट गय ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai
% Editor: Anurag Shankar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image