Browse songs by

taalaa khol de chaabii se o paradesii balamaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ताला खोल दे चाबी से ओ परदेसी बलमा
बंसी प्यार की बजा दे तू बजा दे सजना
ताला खोल दे ...

दुनिया बोले कुछ भी बोली तू मार ज़माने को गोली
आजा खेलें डट के होली भीगे लहंगा भीगे चोली
मेरे जीवन की खुश्बू तुझको कर देगी मतवाला
ताला खोल दे ...

मैं रूपनगर की गोरी हूँ मैं जैसलमेर की छोरी हूँ
मेरा तन भटके मेरा मन भटके जादू हैं मेरे लटके झटके
अरे सीधी सच्ची बात कही ना डाल मिर्च मसाला
ताला खोल दे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image