Browse songs by

taal pe jab ye zindagaanii chalii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ताल पे जब ये ज़िन्दगानी चली
ओ ताल पे जब ये ज़िन्दगानी चली
हम हैं दीवाने हम हैं दीवाने ये कहानी चली ओ आ
ताल पे जब ये ...

तेरी नज़र की धूप है जिसने मुझको रूप दिया है
निखर गई हूँ संवर गई हूँ जबसे प्यार किया है
सच तो ये है सनम है ये तेरा करम
होश सारा गंवा के दीवानी चली
ताल पे जब ये ...

सच कहता हूँ मैने जब से थामा है ये आँचल
मेरी दुनिया में हरपल है जैसे कोई हलचल
सपने सजने लगे साज़ बजने लगे
बदला मौसम हवा जो सुहानी चली
ताल पे जब ये ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image