taal pe jab ye zindagaanii chalii
- Movie: Refugee
- Singer(s): Chorus, Alka Yagnik, Sonu Nigam
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Sunil Shetty, Reena Roy, Kulbhushan Kharbanda, Kareena Kapoor, Abhishek Bachchan, Ashish Vidyarthi, Anupam Kher
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ताल पे जब ये ज़िन्दगानी चली
ओ ताल पे जब ये ज़िन्दगानी चली
हम हैं दीवाने हम हैं दीवाने ये कहानी चली ओ आ
ताल पे जब ये ...
तेरी नज़र की धूप है जिसने मुझको रूप दिया है
निखर गई हूँ संवर गई हूँ जबसे प्यार किया है
सच तो ये है सनम है ये तेरा करम
होश सारा गंवा के दीवानी चली
ताल पे जब ये ...
सच कहता हूँ मैने जब से थामा है ये आँचल
मेरी दुनिया में हरपल है जैसे कोई हलचल
सपने सजने लगे साज़ बजने लगे
बदला मौसम हवा जो सुहानी चली
ताल पे जब ये ...