Browse songs by

taa thayyaa ... naino.n me.n sapanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


को: ता थय्या ता थय्या हो -२
तूम तननना तूम तननना -२
तूम तनना तूम तनना -३
ल: होऽ हो हो
कि: होऽ हो हो हो
ल: ( नैनों में सपना
सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया
क्यूँ सजना पे दिल आ गया ) -२
कि: कई अलबेले देखे
जवानी के रेले थे
हसीनों के मेले देखे
दिल पे हो तू ही छाया गया
हो तू ही छाया गया
अरे नैनों में सपना
सपनों में सजनी
सजनी पे दिल आ गया
के सजनी पे दिल आ गया

को: ता थय्या ता थय्या हो -२
ल: तू नहीं आऽ मैं नहीं आऽ अब दिल एक है
तो तन एक प्राण दो दिल एक जान मंज़िल एक है
कि: अरे अंग से आऽ अंग मिले आऽ अरमाँ खिल गये
पूरब पस्चिम से पस्चिम पूरब से कैसे मिल गये
प्यार के ज़माने मिले
हुस्न के ख़ज़ाने में
जीने के बहाने मिले
मन में हो जो तू आ गया
हो जो तू आ गया
ल: नैनों में सपना
सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया
क्यूँ सजना पे दिल आ गया
कि: अरे नैनों में सपना
सपनों में सजनी
सजनी पे दिल आ गया
के सजनी पे दिल आ गया

को: ता थय्या ता थय्या हो -२
तूम तननना तूम तननना -२
तूम तनना तूम तनना -३
ल: साँचे में आऽ तेरे ही आऽ मैं तो ढल गई
तूने तोड़ा है ऐसा मोड़ा है हो गई मैं नई
कि: अरे साँसों में आऽ होंठों पे आऽ तेरा ही नाम है
लेना-देना है क्या मुझे दुनिया से तुझसे काम है
रंगी नज़ारे मिले
तूफ़ाँ में किनारे मिले
दिल के सहारे मिले
दिल में हो जो तू आ गया
हो जो तू आ गया
ल: नैनों में सपना
सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया
क्यूँ सजना पे दिल आ गया
कि: अरे नैनों में सपना
सपनों में सजनी
सजनी पे दिल आ गया
के सजनी पे दिल आ गया
ल: क्यूँ सजना पे दिल आ गया
कि: के सजनी पे दिल आ गया
ल: क्यूँ सजना पे दिल आ गया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image