taa thaiyaa ... aapake soNe mukha.De kii ham
- Movie: Aamdani Atthani Kharcha Rupaiya
- Singer(s): Sunidhi Chauhan, Shaan, Priti Pinki
- Music Director: Himesh Reshammiya
- Lyricist: Sudhakar Sharma
- Actors/Actresses: Govinda, Juhi Chawla, Tabu, Chandrachud Singh, Johny Lever, Vinay, Ishaa
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ओ साजन ओ जान-ए-जानां हमसे है ये जमाना
ता थैया ता थैया ता थई
ता थैया ता थैया
थैया थैया ता थैया ता थैया ता थैया
तुम तननननन ता थैया हम तो सजन तेरी हैं छैंया
छैंया छैंया छैंया
तुम तननननन ...
आपके सोणे मुखड़े की
हम ही तो हैं दो अँखियां अँखियां
तुम चाय हो तो हम प्याली हैं
तुम रेल हो तो हम पटरी हैं
छोड़ो ये नखरा जाने दो
हट जाओ हवा को आने दो
है मामला fifty-fiftyका
हम दोनों हैं बराबर
fiftyनहीं हो तुम zeroहो
देखो आईने में जाकर
आपके सोणे मुखड़े की ...
भरते ना माँग तुम्हारी हम
रह जाती यूँ ही कुंवारी तुम
तुम्हें देके दहेज़ खरीदा है
औरत ने मर्द को जीता है
किसी काम की नहीं है औरत
इसे पाला है मर्द ने
क्या भूल गए तुम राज किया indiaमें इन्दिरा ने
तुम तननननन ...
