Browse songs by

suuraj kab duur gagan se ... ye bandhan to pyaar kaa bandhan hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कु : सूरज कब दूर गगन से चंदा कब दूर किरन से
ख़ुश्बू कब दूर पवन से कब दूर बहार चमन से
अ : ये बन्धन तो प्यार का बन्धन है जनमों का संगम है
उ : ये बन्धन तो ...
अ : सूरज कब दूर ...
उ : ख़ुश्बू कब दूर ...
अ : ये बन्धन तो ...

अ : तुम ही मेरे जीवन हो तुम्हें देख देख जी लूंगी -२
मैं तो तुम्हारी खातिर दुनिया का ज़हर पी लूंगी
कु : तेरे पावन चरणों में आकाश झुका देंगे हम
तेरी राहों में जो शोले हों तो खुद को बिछा देंगे हम
अ : ये बन्धन तो ...
उ : ये बन्धन तो ...

ममता के मंदिर की है तू सबसे प्यारी मूरत -२
भगवान नज़र आता है जब देखें तेरी सूरत
कु : जब जब दुनिया में आएं तेरा ही आँचल पाएं
जन्मों की दीवारों पर हम प्यार अपना लिख जाएं
अ : ये बन्धन तो ...
उ : ये बन्धन तो ...
अ : सूरज कब दूर ...
तीनों : ये बन्धन तो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image