suunii suunii saa.Ns kii sitaar par
- Movie: Laal Patthar
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Neeraj
- Actors/Actresses: Vinod Mehra, Rakhee, Hema Malini, Raj Kumar
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सूनी सूनी साँस की सितार पर
भीगे भीगे आँसुओं की तार पर
एक गीत सुन रही है ज़िंदगी
एक गीत गा रही है ज़िंदगी
सूनी सूनी साँस की सितार पर ...
प्यार जिसे कहते हैं
खेल है खिलोना है
आज इसे पाना है कल इसे खोना है
सूनी सूनी साँस की सितार पर
भीगे भीगे आँसुओं की तार पर
एक सुर मिला रही है ज़िंदगी
एक सुर व्भुला रही है ज़िंदगी
सूनी सूनी साँस की सितार पर ...
कोई कली गाती है
कोई कली रोती है
कोई आँसू पानी है
कोई आँसू मोती है
सूनी सूनी साँस की सितार पर
भीगे भीगे आँसुओं की तार पर
किसी को हँसा रही है ज़िंदगी
किसी को रुला रही है ज़िंदगी
सूनी सूनी साँस की सितार पर ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Vijay Kumar