suunii raat me.n kho ga_e
- Movie: Sannata
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Hemant Kumar
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Tanuja
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
सूनी रात में खो गए चाँद के साये
दो अकेले चल रहे हैं रात अकेली चाँद अकेला
हमसफ़र दो अजनबी थे रात अकेली चाँद अकेला
आवारा सफ़र जाएगा कहाँ
वीराँ है ज़मीं वीराँ आसमाँ
दो किनारे चल रहे हैं रात अकेली चाँद अकेला
आवाज़ों में है सन्नाटों की धुन
नग़्मों की ज़ुबाँ ख़ामोशी है सुन
दो इशारे चल रहे हैं रात अकेली चाँद अकेला
दो अकेले चल रहे हैं ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Arunabha S. Roy % Date: 22 Apr 2004 % Series: LATAnjali % generated using giitaayan
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)