Browse songs by

suunaa mandir meraa sakhii rii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सूना मन्दिर मेरा सखी री
जगमग जगमग दीप जलाऊँ
पी बिन फिर भी अँधेरा सखी री

पी को ढूँढूँ मैं कुंजन में
बोला कोई पी पी बन में
ये तो पपीहा, पिया नहीं है
पी बिन रैन सवेरा सखी री

नैन झरोके सूने सारे
सूने हैं पलकों के द्वारे
बिन साजन ये राज भवन भी
है जोगी का डेरा सखी री

Comments/Credits:

			 % Date: 29 Jan 2003
% Credits: Satish Kalra
% Comments: Geetanjali Series.
% Film: Bharthari / bhartruharii / bhartR^iharii
% Navin Pictures. Dir - Chaturbhuj Doshhi.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image