Browse songs by

suno zaraa havaa_o.n me.n ye kaisii hai sadaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सुनो ज़रा सुनो ज़रा हवाओं में
ये कैसी है सदा कोई तो है जो ये कह रहा है की राह में
वो मोड़ आ गया है कि जिसके आगे ना ज़मीं है न आसमां
न मंज़िलें न रास्ता
सुनो ज़रा ...

यादों के ग़म ही हैं उसमें गाती हैं तनहाइयां
हाँ दिन ढल रहा है तो कितनी लम्बी हैं परछाइयां
बस एक पल में होगा धुआं है आरज़ू कि ये सदा
सुनो ज़रा ...

धुंधला गए हैं सितारे फूलों को नींद आ गई
गुमसुम से हम सोचते हैं बातें अधूरी कई हुईं न पूरी
क्यूं कोई भी दास्तां किसे खबर किसे पता
सुनो ज़रा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image