Browse songs by

suno, suno, kaise kah duu.N bajariyaa ke biich

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सुनो सुनो सुनो सुनो
सुनो सुनो रे सुनो रे सुनो सूनो

( कैसे कह दूँ बजरिया के बीच
ये तो कानों में कहने वाली बात है ) -२

मेरे सीने में आहों का शोर है
मेरा नन्हा सा दिल कमजोर है -२
मोसे एकली रहा नहीं जात है

ये तो कानों में कहने वाली बात है रे
कैसे कह दूँ बजरिया के बीच
ये तो कानों में कहने वाली बात है

आँखों-आँखों में काटूँ मैं रात रे
जिया माने न हाय मोरी बात रे -२
तेरी क़सम -२
तेरी क़सम ये बड़ा कमज़ात है
उइ दइया

ये तो कानों में कहने वाली बात है रे
कैसे कह दूँ बजरिया के बीच
ये तो कानों में कहने वाली बात है

मोरी सूनी पड़ी है अटरिया
मोहे कोसे है बाली उमरिया
मोहे कोसे
मोहे कोसे है बाली उमरिया
चुपके-चुपके
चुपके-चुपके जवानी बुलात है

ये तो कानों में कहने वाली बात है रे
कैसे कह दूँ बजरिया के बीच
ये तो कानों में कहने वाली बात है रे
कैसे कह दूँ बजरिया के बीच

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image