Browse songs by

suno jii tum, tum ba.De wo ho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सुमन: हाँ
किशोर: क्या?

सुमन: (सुनो जी तुम
हो तुम बड़े वो हो) - २
तुमसा देखा ना हमने दीवाना कोई

किशोर: (चलो माना
हो हम बड़े वो हैं) - २
हम बुरे या भले आप ही के तो हैं

सुमन: सुनो जी तुम ...

सुमन: ऐसी बात बनाते हो
जान मेरी ले जाते हो
अब तुमसे कौन लड़े
रात को नींद चुराते हो
दिन को ख़्वाब दिखाते हो
अब तुमसे कौन लड़े

किशोर: (देखो जी देखो
हम पे ना ऐसा दोश धरो) - २

सुमन: सुनो जी तुम ...

किशोर: चलो माना ...

किशोर: सामने जब आ जाती हो
आँखों पर छा जाती हो
ओ मेरी जान-ए-बहार
दिल मेरा खो जाता है
पागल सा हो जाता है
ओ मेरी जान-ए-बहर

सुमन: (जाओ जी जाओ
हम से ना ऐसी बात करो) - २

किशोर: चलो माना ...
सुमन: सुनो जी तुम ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator:  Surajit A. Bose
% Date: February 16, 2002
% Comments: GEETanjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image