suno haal merii zindagii kaa mujhe pyaar milaa naa
- Movie: Chandan
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Sonik-Omi
- Lyricist: Omkar Verma
- Actors/Actresses: Ramesh Dev, Somdutt, Komal, Joginder, Zeb Rahman, Ram Mohan
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सुनो हाल मेरी ज़िन्दगी का
मुझे प्यार मिला ना किसी का
बदनाम किया लोगों ने मुझे और नाम दिया तो आवारा
अपनों ने मुझे ठुकरा दिया फिर भी मैं नहीं हिम्मत हारा
मैने तो बढ़ाया हाथ सदा दुनिया की तरफ़ दोस्ती का
मुझे प्यार मिला ना ...
ग़म को भी लगाया मैने गले और हँसता रहा मुश्किल में
समझा ना किसी ने अपना मुझे है दाग़ यही मेरे दिल में
शिकवा ना किया मैने तो कभी ऐ मालिक तेरी बेरुख़ी का
मुझे प्यार मिला ना ...