su.ndar huu.N sakhii pag\-pag par mai.n
- Movie: 300 Days And After/ Teen Sau Din Ke Baad
- Singer(s): Miss Bibbo
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Zia Sarhadi
- Actors/Actresses: Sabita Devi, Motilal, Bibbo, Yaqub
- Year/Decade: 1938, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सुंदर हूँ सखी पग-पग पर मैं सुंदरता
बरसाती हूँ -२
मेरी कोमल बूँदों में मैं
मेरी कोमल बूँदों में मैं नाचती-गाती आती हूँ
हाँ नाचती-गाती आती हूँ
सुंदर हूँ सखी पग-पग पर मैं सुंदरता
बरसाती हूँ -२
मोरे मंदिर में मेरे मन की
मोरे मंदिर में मेरे मन की
पूजा होती रहती है
मोरे मंदिर में मेरे मन की पूजा होती रहती है
सुख आँगन की रानी मैं तक़दीरों को बहलाती
हूँ -२
सुंदर हूँ सखी पग-पग पर मैं सुंदरता
बरसाती हूँ -२
Comments/Credits:
% Series: anilda series % Sagar Film Co., Bombay, dir: Sarvottam Badami
