sunayanaa aaj in nazaaro.n ko tum dekho
- Movie: Sunayana
- Singer(s): Yesudas
- Music Director: Ravindra Jain
- Lyricist: Ravindra Jain
- Actors/Actresses: Naseeruddin Shah, Rameshwari
- Year/Decade: 1979, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सुनयना सुनयना सुनयना सुनयना
आज इन नज़ारों को तुम देखो
और मैं तुम्हें देखते हुए देखूँ
मैं बस तुम्हें देखते हुए देखूँ
प्यारी हैं फूलों की प.खुड़ियां
पर तेरी पलकों से प्यारी कहाँ
फूलों की खुशबू से की दोस्ती
की इनके रंगों से यारी कहाँ
सुनयना, आज खिले फूलों को तुम देखो,
और मैं, तुम्हें ...
ऊँचे महल के झरोखों से तुम
अम्बर की शोभा निहारो ज़रा
रंगों से रंगों का ये मेल तुम
आँखों से मन में उतारो ज़रा
सुनयना, दूर आसमानों को तुम देखो,
और मैं, तुम्हें ...
लो दिन ढला रात होने लगी
तारों की दुनिया में खो जाओ तुम
मैं जाग कर तुमको देखा करूं
सो जाओ तुम थोड़ा सो जाओ तुम
सुनयना, आज मीठे सपनों को तुम देखो,
और मैं, तुम्हें ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)