sunate hai.n ke mil jaatii hai har chiiz du_aa se - - Habib Wali Mohammad
- Movie: non-Film
- Singer(s): Habib Wali Mohammad
- Music Director: Rana Akbarabadi
- Lyricist: Sohail Rana
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सुनते हैं के मिल जाती है हर चीज़ दुआ से
इक रोज़ तुम्हें माँग के देखेंगे ख़ुदा से
तुम सामने होते हो तो है कैफ़ की बारिश
वो दिन भी थे जब आग बरसती थी घटा से
ऐ दिल तू उन्हें देख के कुछ ऐसे तड़पना
आ जाये हँसी उनको जो बैठे हैं ख़फ़ा से
दुनिया भी मिली है ग़म-ए-दुनिया भी मिला है
वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे माँगा था ख़ुदा से