sunate hai.n ke mil jaati hai har chiiz duaa se
- Movie: Tareef us Khuda Ki (Non-Film)
- Singer(s): Jagjit Singh
- Music Director:
- Lyricist: Rana Akbarabadi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सुनते हैं के मिल जाती है हर चीज़ दुआ से
एक रोज़ तुम्हें माँग के देखेंगे ख़ुदा से
दुनिया भी मिली है, ग़म-ए-दुनिया भी मिला है
वो क्यों नहीं मिलता जिसे माँगा था ख़ुदा से
सुनते हैं के मिल जाती है हर चीज़ दुआ से
एक रोज़ तुम्हें माँग के देखेंगे ख़ुदा से
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Credits: U V Ravindra