Browse songs by

sunataa hai meraa Kudaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सुनता है मेरा ख़ुदा दिल-ओ-जान से चाहूँ तुझको यारा-दिलरुबा

ये ज़िंदगी तेरे लिये तेरे लिये और तू मेरे लिये दिल की सदा है

सजन सुन तू भी इतना कि तू है मेरा सपना तू ही तो मेरी आरज़ू

सनम ये बातें कैसी कहाँ मेरी क़िस्मत ऐसी की बन जाऊँ तेरी आरज़ू

कहो तो मैं तेरे आगे कमर बीच गजरा बाँधे डोलूँ नशीली चाल से

अदा हाय ऐसी क़ातिल सहेगा तो कैसे ये दिल तरस खाओ मेरे हाल पे

ये गुल-बूटे भी दिल हैं यहाँ काँटे सब गुल हैं ये रस्ते हैं अपने प्यार के

हाय कहूँगा पर मैँ इतना क़दम देख कर ही रखना कहीँ कोई ठोकर ना लगे

जो मिल गये दो दिल ऐसे जुदा ये फिर होंगे कैसे हमारी कहानी है यही

मुझे भी अब क्या करना है तुझी पे जीना-मरना है के अब ज़िंदगानी है यही

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image