sunaa_uu.N kyaa mai.n Gam apanaa
- Movie: Andaz
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Nargis, Dilip Kumar, Raj Kapoor
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सुनाऊँ क्या मैं ग़म अपना ज़ुबाँ तक ला नहीं सकता
जो गाना चाहता है दिल वोही मैं गा नहीं सकता
वोही मैं गा नहीं सकता
सुनाऊँ क्या
मिले हैं ग़ैर से हँस कर वो मेरे सामने हाये
वो मेरे सामने हाये
लगी है ठेस वो दिल पर के मैं बतला नहीं सकता
कि मैं बतला नहीं सकता
सुनाऊँ क्या मैं ग़म अपना ज़ुबाँ तक ला नहीं सकता
सुनाऊँ क्या
मेरी हसरत भरी नज़रों को अब तक जो नहीं समझा
उसे मैं दर्द-ए-दिल अपना कभी समझा नहीं सकता
कभी समझा नहीं सकता
सुनाऊँ क्या मैं ग़म अपना ज़ुबाँ तक ला नहीं सकता
सुनाऊँ क्या
सिवा तेरे बहुत हैं हुस्न वाले भी ज़माने में
हुस्न वाले भी ज़माने में
मगर मुश्किल ये है अब दिल किसी पर आ नहीं सकता
किसी पर आ नहीं सकता
सुनाऊँ क्या मैं ग़म अपना ज़ुबाँ तक ला नहीं सकता
सुनाऊँ क्या
Comments/Credits:
% The song was recorded for the film but not included. % It was later released as non-Film song. % kosh does not have any information on this. % Credits: Nimish Pachapurkar % Credits: Kamalakar Pasupuleti, Sudhir, Ashok Dhareshwar, % Satish Kalra, Gurcharan Sandhu, Surjit Singh % Refer to the entire thread: % "Rare Ghazals; Mukesh-Naushad-Majrooh" dated: 2002-03-11
