Browse songs by

sunaa thaa dekhaa na thaa ... kyaa yahii vo pyaar hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सुना था देखा न था समझा न था जाना न था
हां क्या यही वो प्यार है ये जो मुझे हो गया
सुना था देखा न ...

मेरे होंठ गाएं तराने उसी के
वो आए न जाए ख्यालों से
क्यों है हाल ऐसा दीवानों के जैसा
कोई तो बता दे हुआ क्या है
क्या यही वो प्यार ...

मैं चलता हूँ रुकता हूँ फिर सोचता हूँ
समां कैसा जादू जगाता है
अगर मस्त हूँ मैं तो मस्ती ये क्या है
मेरे साथ ये सिलसिला क्या है
क्या यही वो प्यार ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image