Browse songs by

sun rii sakhii merii pyaarii sakhii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा

जाने कहाँ इसे भूल गया नहीं कुछ भी है मुझको पता

तेरी पायल में मैंने ढूँढ लिया तेरे कदमों तले सजनी

प्यार किया तो जान गया ये मुशकिल है कितनी

मेरी साँसों में तेरा प्यार बसा आँखों में तुम्हीं सजनी

सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा

कैसे तुझे इज़हार करूँ मैं हालत इस दिल की

तन में मन में इस धड़कन में हो रही हलचल सी

देखे बिना तुझे लगती है इक युग सी एक घड़ी

सब नज़रें जो देख रहीं मेरे दिल में दहशत सी

ये स्वर्ग है या नर्क है मुझको होश नहीं

मेरी ज़िंदगी और मौत है अब हाथ में तेरे ही

सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा

कोयलिया तू कह दे तो तुझे गीत सुनाऊँ मैं

नागमनी तेरी नागिन सी ज़ुल्फ़ों को सँवारूँ मैं

चन्द्रमुखी तुझे नींद नहीं तो लोरी सुनाऊँ मैं

ठण्डी हवा नहीं लग जाये तुझे चुनरी उढ़ाऊँ मैं

मेरे प्यार की जो बात है कानों में बताऊँ मैं

तेरे कदमों के जो निशाँ है यादों में बसाऊँ मैं

सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा
जाने कहाँ इसे भूल गया नहीं कुछ भी है मुझको पता
तेरी पायल में मैंने ढूँढ लिया तेरे कदमों तले सजनी
प्यार किया तो जान गया ये मुशकिल है कितनी
मेरी साँसों में तेरा प्यार बसा आँखों में तुम्हीं सजनी

सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा

Comments/Credits:

			 % Comments: Dubbed From Tamil: Kaadhalan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image