sun rii sakhii merii pyaarii sakhii
- Movie: Humse Hai Muqabla
- Singer(s): Hariharan
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: P K Mishra
- Actors/Actresses: Nagma, Prabhu Deva
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा
जाने कहाँ इसे भूल गया नहीं कुछ भी है मुझको पता
तेरी पायल में मैंने ढूँढ लिया तेरे कदमों तले सजनी
प्यार किया तो जान गया ये मुशकिल है कितनी
मेरी साँसों में तेरा प्यार बसा आँखों में तुम्हीं सजनी
सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा
कैसे तुझे इज़हार करूँ मैं हालत इस दिल की
तन में मन में इस धड़कन में हो रही हलचल सी
देखे बिना तुझे लगती है इक युग सी एक घड़ी
सब नज़रें जो देख रहीं मेरे दिल में दहशत सी
ये स्वर्ग है या नर्क है मुझको होश नहीं
मेरी ज़िंदगी और मौत है अब हाथ में तेरे ही
सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा
कोयलिया तू कह दे तो तुझे गीत सुनाऊँ मैं
नागमनी तेरी नागिन सी ज़ुल्फ़ों को सँवारूँ मैं
चन्द्रमुखी तुझे नींद नहीं तो लोरी सुनाऊँ मैं
ठण्डी हवा नहीं लग जाये तुझे चुनरी उढ़ाऊँ मैं
मेरे प्यार की जो बात है कानों में बताऊँ मैं
तेरे कदमों के जो निशाँ है यादों में बसाऊँ मैं
सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा
जाने कहाँ इसे भूल गया नहीं कुछ भी है मुझको पता
तेरी पायल में मैंने ढूँढ लिया तेरे कदमों तले सजनी
प्यार किया तो जान गया ये मुशकिल है कितनी
मेरी साँसों में तेरा प्यार बसा आँखों में तुम्हीं सजनी
सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा
Comments/Credits:
% Comments: Dubbed From Tamil: Kaadhalan