sun re sajan sun ... meraa naram karejawaa Dol gayaa
- Movie: Arzoo
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Kamini Kaushal, Cukoo, Gop
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सुन रे सजन सुन सुन मन की बतिया रे
नैनों को भाय गइली तोरी सुरतिया
मेरा नरम करेजवा डोल गया
कोई प्यार की बोली बोल गया
मेरा नरम करेजवा डोल गया
छुप-छुप के कोई आता है
और प्रेम की बंसी बजाता है -२
( नस-नस में अमरित घोल गया
मेरा नरम करेजवा डोल गया ) -२
तन-मन की सुध-बुध खो बैठी
मैं आज किसी की हो बैठी -२
( कोई नैनन से दिल तोल ?? गया
मेरा नरम करेजवा डोल गया ) -२
मोहे अँखियों ने बदनाम किया -२
मेरी प्रीत का चर्चा आम किया -३
( कोई लाज का घूँघट खोल गया
मेरा नरम करेजवा डोल गया ) -२
कोई प्यार की बोली बोल गया
मेरा नरम करेजवा डोल गया
