Browse songs by

sun re sajan sun ... meraa naram karejawaa Dol gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सुन रे सजन सुन सुन मन की बतिया रे
नैनों को भाय गइली तोरी सुरतिया

मेरा नरम करेजवा डोल गया
कोई प्यार की बोली बोल गया
मेरा नरम करेजवा डोल गया

छुप-छुप के कोई आता है
और प्रेम की बंसी बजाता है -२
( नस-नस में अमरित घोल गया
मेरा नरम करेजवा डोल गया ) -२

तन-मन की सुध-बुध खो बैठी
मैं आज किसी की हो बैठी -२
( कोई नैनन से दिल तोल ?? गया
मेरा नरम करेजवा डोल गया ) -२

मोहे अँखियों ने बदनाम किया -२
मेरी प्रीत का चर्चा आम किया -३
( कोई लाज का घूँघट खोल गया
मेरा नरम करेजवा डोल गया ) -२

कोई प्यार की बोली बोल गया
मेरा नरम करेजवा डोल गया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image