Browse songs by

sun more rasiyaa sun man\-basiyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल : सुन मोरे रसिया सुन मन-बसिया
छोड़ के अब नहीं जाना
मु : प्यार निभाऊँगा दिल से न जाऊँगा
मैं तो तेरा ही दीवाना

ल : होंठों पे मेरे पिया तेरा ही नाम है
मैं हूँ तेरी दासी तू मेरा घनश्याम है
तेरे लिए छोड़ा मैने सारा ज़माना
सुन मोरे रसिया ...
मु : प्यार निभाऊँगा ...

आँधी से खेले चाहे मौसम बहार का
बुझने न दूँगा कभी दीपक प्यार का
चमकेगा चाँद बन के प्यार का फ़साना
प्यार निभाऊँगा ...
ल : सुन मोरे रसिया ...
मु : प्यार निभाऊँगा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image