sun mere shyaam mere Gam kii kahaanii
- Movie: Kamal Ke Phool
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Shyamsunder
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Pt Amarnath, Suraiyya, Raj Mehra, Shakuntala, Jivan
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सुन मेरे श्याम
( सुन मेरे श्याम
सुन मेरे श्याम श्याम श्याम मेरे ग़म की कहानी ) -२
सुन मेरे श्याम
कोई नहीं मेरा सारी दुनिया पराई है -२
सबके सहारे सुन तेरी दुहाई है -२
देखो मेरे श्याम -२
देखो मेरे श्याम श्याम श्याम मेरी आँख में है पानी
सुन मेरे श्याम
सुन मेरे श्याम श्याम श्याम मेरे ग़म की कहानी
सुन मेरे श्याम
दुनिया बनाने वाले चाँद-सितारों वाले -२
कहो कब होंगे मेरे दिल में उजाले -२
मानेगा कौन श्याम -२
मानेगा कौन श्याम श्याम श्याम मेरे तूने जो न मानी
( सुन मेरे श्याम
सुन मेरे श्याम श्याम श्याम मेरे ग़म की कहानी ) -२
सुन मेरे श्याम
