sun lo re ba.ndhuu ... aa_o re aa_o tum ye kahaanii suno
- Movie: Raajaa Ko Raani Se Pyaar Ho Gayaa
- Singer(s): Chorus, Udit Narayan, Aditya Narayan
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Manisha Koirala, Arvind Swamy
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सुन लो रे बंधू सुन लो रे मितवा
देने को हम आए हैं तुम सब ही को न्योता
झूरे झूरे ढंडईया
झूरे झूरे ढंडईया
सुन लो रे बंधू ...
आओ रे आओ तुम ये कहानी सुनो है मज़ेदार ये दास्तान
सुन लो रे बंधू ...
रहती थी जहां इक नीलम परी
वहां आया कोई शहज़ादा
दो निगाहें मिलीं दो दिलों ने किया
साथ जीने का मरने का वादा
आओ रे आओ तुम ये ...
क्या तुमने ये बात सुनी है
ये जो नदी है कैसी नदी है
तुम ये जानो या ना जानो
तुम ये मानो या ना मानो
ये नदी है कहानियों की इक नदी
हैं कहानियां बहती यहां
रात में चाँद और सारे तारे यहाँ
सुनने आते हैं कोई कहानी
सुबह आके मचलती है ज़िद्दी हवा
फूलों से भी है कहती दीवानी
आओ रे आओ तुम ये ...
प्यार से मीठा नदिया का पानी
गीतों के जैसी इसकी रवानी
तुम ये जानों या ना जानो
तुम ये मानों या ना मानो
पी लिया इस नदी का जो पानी कभी
भूल जाओगे तुम हो कहां
डूब ही जाओगे इसकी गहराई में
पास तुम इस नदी के जो आए
हर कहानी में सपनों के मझधार हैं
और ये नदिया कहानी सुनाए
आओ रे आओ तुम ये ...
