Browse songs by

sun lo dil kaa afasaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


लता: सुन लो दिल का अफ़साना होऽऽऽ
दुनिया दिल की बसा के ना भूल जाना
रफ़ी: दिल है तेरा दिवाना होऽऽऽ
अपना हम को बना के ना भूल जाना

लता: साज़ उठाया है उल्फ़त ने
झूम रही है जवानी
रफ़ी: जैसे सारी दुनिया है
दो दिल की एक कहानी
लता: हम तुम गाएँ ये गाना होऽऽऽ
हम से नैना मिला के ना भूल जाना

रफ़ी: बादल के संग चँदा डोले
तेरे संग मन मेरा
लता: प्यार से दुनिया जगमग सारी
प्यार नहीं तो अँधेरा
रफ़ी: मैं हूँ तेरा परवाना होऽऽऽ
देखो आग लगा के ना भूल जाना

Comments/Credits:

			 % Date: 19 aug 2003
% Comments: Latanjali Series
% The song was recorded for Andaaz - 1949. But it
% was not included in the film.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image