sun le tuu dil kii sadaa
- Movie: Tere Ghar Ke Samne
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Nutan, Dev Anand
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
#ःअप्प्य वेर्सिओन
सुन ले तू दिल की सदा,प्यार से प्यार सजा -२
सुन ले तू दिल की सदा
मेरी आवाज़ का तीर,जायेगा दिल को भी जीर? -२
खोये नफ़रत,लाये उलफ़त
ये असर है मेहरबां
सुन ले तू दिल की सदा ...
प्यार रस्ता है मेरा,ऐसा राहि हूँ तेरा -२
न रहूँ मैं,न रहे तू
पर रहेगी दास्तां
सुन ले तू दिल की सदा ...
दो दिलों की ये लगन,जाने धरती और गगन -२
तू जहाँ है,मैं वहाँ हूँ
जिस्म दो है,एक जान
सुन ले तू दिल की सदा ...
#Sअद वेर्सिओन
सुन ले तू दिल की सदा,प्यार से प्यार सजा -२
सुन ले तू दिल की सदा
आज तक जो भी हुआ,झूटे जगड़ों ने किया
आज तक जो भी हुआ
आज तक जो भी हुआ,झूटे जगड़ों ने किया
प्यार होता तो कुछ ना होता,ना उजड़ते आशियां
सुन ले तू दिल की सदा ...
प्यार जिसने ना किया,खाक दुनिया में जिया
प्यार जिसने ना किया
प्यार जिसने ना किया,खाक दुनिया में जिया
उसक जीवन कोई जीवन,जैसे वीरान बस्तियां
सुन ले तू दिल की सदा ...
प्यार जिस दिल में जवाँ,समझो भगवान वहाँ
प्यार जिस दिल में जवाँ
प्यार जिस दिल में जवाँ,समझो भगवान वहाँ
मान ले तू और समझ ले,ढड़कनों की ये ज़ुबाँ
सुन ले तू दिल की सदा ...
Comments/Credits:
% Transliterator:Srinivas Ganti % Date:7 June 2001 % Comments:SDB series