sun bairii balam sach bol re ib kyaa hogaa
- Movie: Bawre Nain
- Singer(s): Rajkumari
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Kedar Sharma
- Actors/Actresses: Raj Kapoor, Geeta Bali
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सुन बैरी बलम सच बोल रे इब क्या होगा?
मैं खोयी तू खोने लगा, हाँ
मेरे दिल में यूँ यूँ होने लगा, हाँ
मैं रोने लगी, तू रोने लगा रे
इब क्या होगा?
सुन बैरी बलम ...
बैठे बैठे आह भरने लगे, हे
हम इक-दूजे पर मरने लगे, हे
हम ये क्या नकहरे करने लगे रे
इब क्या होगा?
सुन बैरी बलम ...
अब दिन को सपने आने लगे, हे
तारो से आँख चुराने लगे, हे
हम अपने से शरमाने लगे रे
इब क्या होगा?
सुन बैरी बलम ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
