sultaanaa sultaanaa meraa naam hai sultaanaa
- Movie: Taraana
- Singer(s): Chorus, Usha?
- Music Director: Ram Laxman
- Lyricist: Ravindra Rawal
- Actors/Actresses: Ranjeeta, Mithun
- Year/Decade: 1979, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सुल्ताना सुल्ताना मेरा नम है सुल्ताना
मेरे हुस्न का हर अंदाज़ मस्ताना
मैं परियों की रानी
- कुकू
मेरी चढ़ती जवानी
- कुकू
जो भी देखे हो जाये दीवाना
- सुल्ताना
सुल्ताना सुल्ताना ...
मैं चाल चलूँ तो हिरणी रुक जाये
अँगड़ाई लूँ तो बिजली शरमाये, हाँ
मैं शोख कली हूँ
- कुकू
चंचल तितली हूँ
- कुकू
मैं शोख कली, चंचल तितली
हर कोई देता है दिल नज़राना
- सुल्ताना
सुल्ताना सुल्ताना ...
मासूम समझ के डोरे मत डालो
दिल से जाओगे अरे ओ दिल वालों, हाँ
मैं आज यहाँ हूँ
- कुकू
कल जाने कहाँ हूँ
- कुकू
मैं आज यहाँ कल जाने कहाँ
बंजारों का कब कोई ठिकाना
- सुल्ताना
सुल्ताना सुल्ताना मेरा नम है सुल्ताना
मेरे हुस्न का हर अंदाज़ मस्ताना
Comments/Credits:
% Transliterator: Vijay Kumar
