sukh hai to gaanaa hai ... tum naa hoge ham na ho.nge
- Movie: Prateekshaa
- Singer(s): Kumar Sanu, Govinda
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Danny, Vinod Mehra, Govinda, Jeetendra, Shilpa Shirodkar, Moushumi Chatterjee
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सुख है तो गाना है दुःख है तो गाना है
तुम ना होगे हम न होंगे गीत ही रह जाना है
आज सजी वो महफ़िल कल जो अफ़साना है
तुम ना होगे हम न ...
याद करो वो बातें जो था सुनाता कोई
दिल से दिल मिल जाएं ये था समझाता कोई
उसी सरगम का ही सुर हूँ मैं दिल पर छा जाऊँगा
अपने बाप के नाम को और भी रोशन कर जाऊँगा
जो ना किया है अब तक वो करके दिखलाना है
तुम ना होगे हम न ...