Browse songs by

suhaanaa safar aur ye mausam hasii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सुहाना सफ़र और ये मौसम हंसीं (२)
हमें डर है हम खो न जाएं कहीं
सुहाना सफ़र ...

(ये कौन हँसता है फूलों में छूप कर
बहार बेचैन है किसकी धुन पर ) - (२)
कहीं गुमगुम, कहीं रुमझुम, के जैसे नाचे ज़मीं
सुहाना सफ़र ...

(ये गोरी नदियों का चलना उछलकर
के जैसे अल्हड़ चले पी से मिलकर ) - (२)
प्यारे प्यारे ये नज़ारे निखरे हैं हर कहीं
सुहाना सफ़र ...

हो हो हो ...
(वो आसमाँ झुक रहा है ज़मीं पर
ये मिलन हमने देखा यहीं पर ) - (२)
मेरी दुनिया, मेरे सपने, मिलेंगे शायद यहीं
सुहाना सफ़र ...

Comments/Credits:

			 % Credits: rec.music.indian.misc 
%          Umesh D Navsariwala (udnavs00@nx20.mik.uky.edu)
%          Kunal N Taravade (taravade@shark.ecn.purdue.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image