Browse songs by

son paapa.Dii merii ... son halave mere

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सोन पापड़ी मेरी सोन पापड़ी
प्यार का मीठा स्वाद चखा दे सोच रही क्या खड़ी
सोन हलवे मेरे सोन हलवे
चख ले मेरे होंठों का रस देख जवानी के जलवे
सोन पापड़ी ...

मक्खन जैसा जिस्म है तेरा मिश्री तेरे गालों में
अरे हो गया ये मतवाला जीवन सत्रह अट्ठरह सालों में
दिल चाहे बाहों में ले के देखूं तुझको घड़ी घड़ी
सोन पापड़ी ...

चींटी जैसी चिपक गई मैं तेरी मीठी बातों में
तेरे ही बारे में सोचूं करवट लेके रातों में
तेरी चाहत की गर्मी से जलता है मेरा तन भी
सोन पापड़ी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image