Browse songs by

sojaa cha.ndaa raajaa sojaa chal sapano.n me.n chal

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सोजा चंदा राजा सोजा चल सपनों में चल
नींद की परियां पहन के आईं पैरों में पायल
तुझको अपने नरम परों पर लेकर जाएंगी
सोने का इक देस है जिसकी सैर कराएंगी
धरती से कुछ दूर कहीं सात समंदर पार
आकाशों के बीच है सपनों का संसार
वो ज़मीं है प्यार की वहां सिर्फ़ प्यार है
मेरे चाँद जा वहां तेरा इन्तज़ार है
सोजा चंदा राजा ...

जिन परियों के हुस्न पे जन्नत हो क़ुरबान
उन परियों के देश में होगा तू मेहमान
है नई कहानियाँ जो तुझे सुनाएंगी
तेरे साथ नाचेंगी तेरे साथ गाएंगी
सोजा चंदा राजा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image