sochataa kyaa hai sudarshan ke chalaane vaale
- Movie: Neelkamal
- Singer(s): Mukesh, Hameeda Bano
- Music Director: B Vasudev
- Lyricist: Kidar Sharma
- Actors/Actresses: Raj Kapoor, Madhubala
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सोचता क्या है सुदर्शन के चलानेवाले -२
उठके अब बिगड़ी बना बिगड़ी बनानेवाले -२
सोचता क्या ...
<स्पोकेन> ये कौन ग रहा है इस वक़्त?
सर पे जब टूट पड़े ...
सर पे जब टूट पड़े रन्ज-ओ-मुसीबत के पहाड
लाज रख दे ऐ गोवर्धन के उठानेवाले -२
सोचता क्या है सुदर्शन के चलानेवाले
सोचता क्या ...
<स्पोकेन> आज भगवान को फ़ुर्सत नहीं(?), ताज शागिर्द कहने आये
हैं
देश का नाश हो फिर रास रचाना कैसा, रास रचाना कैसा -२
अब तो तलवार पकड बंसी बजानेवाले -२
सोचता क्या है सुदर्शन के चलानेवाले
उठके अब बिगड़ी बना बिगड़ी बनानेवाले
सोचता क्या है...
Comments/Credits:
% Transliterator: Hrishi Dixit % Date: Feb 05 2003
