sochataa huu.N ye kyaa kiyaa mai.nne
- Movie: Hamari Yaad Aayegi
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Mukesh
- Music Director: Snehal Bhatkar
- Lyricist: Kedar Sharma
- Actors/Actresses: Tanuja, Madhavi, Anant Kumar, Ashok Sharma
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मु: सोचता हूँ ये क्या
ये क्या किया मैंने
क्या ये सरदर्द ले लिया मैंने
ल: सोचती हूँ ये क्या
ये क्या किया मैंने
क्यों ये सरदर्द ले लिया मैंने
मु: कौन है ये कहाँ से आई है
ये तो अपनी नहीं पराई है
ऐसी चंचल शरीर और झूठी
फिर भी दिल को ये ऐसी भाई है
हाथ हाथों में ले लिया मैंने
दिल-ए-नादां ये क्या किया मैंने
सोचता हूँ ये क्या...
ल: देख कर यूं वो मुस्कुराया क्यूं
मुस्कुराया था पास आया क्यूं
नाक इतनी सी आप इतना सा
फिर भी मेरी नज़र को भाया क्यूं
इसको अर्पन किया हिया मैंने
दिल-ए-नादां ये क्या किया मैंने
मु: रात दिन इश्क़ का जो रोना था
ल: लीजिये हो गया जो होना था
मु: ये जो क़ाफ़िर धड़क रहा है यहाँ
इस ने एक दिन मुझे डुबोना था
दिल-ए-नादां ये क्या किया मैंने
ल: जो किया ठीक ही किया मैंने
दिल का रौशन किया दीया मैंने
मु: सोचता हूँ ये क्या...
Comments/Credits:
% Series: GEETanjali