Browse songs by

sochane ko laakh baate.n soche insaan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सोचने को लाख बातें सोचे इन्सान
होगी वही पूरी जिसे चाहे भगवान
सोचने को लाख ...

होनी के हाथ में तू एक खिलौना है
उसने जो सोच लिया बस वही होना है
तुझको गिराए वही और उठाए वही
बेबस तू है नादान
सोचने को लाख ...

जो कुछ भी है सब उसका तमाशा है
आशा कहीं पे तो कहीं पे निराशा है
रखे अधूरे कभी कर दे पूरे कभी
जिसके वो चाहे अरमान
सोचने को लाख ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image