sochane ko laakh baate.n soche insaan
- Movie: Baap Bete
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Shyama, Kanhaiyalal, Chitra, Baburao Pendharkar
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सोचने को लाख बातें सोचे इन्सान
होगी वही पूरी जिसे चाहे भगवान
सोचने को लाख ...
होनी के हाथ में तू एक खिलौना है
उसने जो सोच लिया बस वही होना है
तुझको गिराए वही और उठाए वही
बेबस तू है नादान
सोचने को लाख ...
जो कुछ भी है सब उसका तमाशा है
आशा कहीं पे तो कहीं पे निराशा है
रखे अधूरे कभी कर दे पूरे कभी
जिसके वो चाहे अरमान
सोचने को लाख ...
