sochaa tumhe.n khat likhuu.n
- Movie: Saatwan Aasman
- Singer(s): Udit Narayan, Preet
- Music Director: Ram Laxman
- Lyricist: Suraj Saneem
- Actors/Actresses: Pooja Bhatt, Vivek Mushran, Tanvi Azmi, Shekhar Kapoor, Tej Sapru
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सोचा तुम्हें खत लिखूं
पर मन ही मन मैं डरती हूँ
तुम खत को पढ़ ना पाओगे
इस खत को फाड़ डालोगे
सोचा तुम्हें खत लिखूं
पर मन ही मन मैं डरता हूँ
रूठूंगी मैं तुम मनाओगे रूठोगे तुम मैं मनाऊंगी
उम्र जो थोड़ी सी बाकी है आंसुओं में बीत जाएगी
इतनी फ़ुर्सत तो ऐ मेरी जां जान देकर भी न पाऊंगी
सोचा तुमसे आ कर मिलूं
पर मन ही मन ...
सोचा telephoneकरूं
पर मन ही मन मैं डरता हूँ
helloतुम कह न पाओगी
पहले मैं मरने से डरता था तुमने जीना मुझको सिखलाया
तुम आईं तो सूने जीवन में जैसे कोई चाँद निकल आया
हाय ये खिलता पागलपन हर खुशी को मैने ठुकराया
सोचा तुमसे आ कर मिलूं
पर मन ही मन ...
