Browse songs by

sochaa thaa pyaar ham naa kare.nge

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सोचा था प्यार हम ना करेंगे
सूरत पे यार हम ना मरेंगे
फिर भी किसी पे दिल आ गया
सोचा था प्यार ...

बहुत ख़ाक़ दुनिया की छानी थी हमने
अब तक किसी की न मानी थी हमने -२
धोखे में दिल कैसे आ गया
सोचा था प्यार ...

यहाँ तक तो आये थे दामन बचा के
जा न सके फिर तेरे दर पे आ के -२
जादू मोहब्बत का छा गया
सोचा था प्यार ...

अगर दिल न देते बड़ा नाम करते
मगर प्यार में बड़ा काम करते -२
दिल को यही काम भा गया
सोचा था प्यार ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image