Browse songs by

so jaa re so jaa, mere akhiyo.n ke taare

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सो जा रे सो जा
सो जा रे सो जा मेरी अखियों के तारे
मेरे राज-दुलारे, राज-दुलारे~
ओ तोहे सपनों की नगरी से निन्दिया पुकारे
सो जा रे सो जा

परियों के बालक तारों के भेस में
तुझको बुलाने आये चन्दा के देस में
चन्दा के देस में सपनों का राज है
मेरे मुन्ने के लिये फूलों का ताज है
राज-दुलारे~
ओ तोहे सपनों की नगरी से निन्दिया पुकारे
सो जा रे सो जा

रेशम की डोरी होवे चाँदी का पलना
प्यार हिंडोले सदा झूले मोरे ललना
जीवन के फूल खिले, ठण्डी हवाओं में
फूले फले मेरी आँचल की चाँव में
राज-दुलारे~
ओ तोहे सपनों की नगरी से निन्दिया पुकारे
सो जा रे सो जा

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image