so gaye hai.n kho gaye hai.n dil ke afasaane
- Movie: Zubeidaa
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Rekha, Karisma Kapoor, Manoj Bajpai
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सो गये हैं खो गये हैं दिल के अफ़साने
कोई तो आता फिर से कभी इन को जगाने
साँस भी लेती हैं जो कठपुतलियाँ
उनकी भी थामे है कोई डोरियाँ
आँसुओं में भीगी हैं ख़ामोशियाँ
दिल पे एक परछाई है लहराई सी
आरज़ू मेरी है एक अंगड़ाई सी
इक तमन्ना है कहीं शर्माई सी
सो गये हैं खो गये हैं दिल के अफ़साने
कोई तो आता फिर से कभी इन को जगाने
ज़िंदगि है फिर नये इक मोड़ पर
जायें अब चाहे जहाँ ये रहगुज़र
मेरी मंज़िल तो है मेरा हमसफ़र
