Browse songs by

so gaye hai.n kho gaye hai.n dil ke afasaane

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

सो गये हैं खो गये हैं दिल के अफ़साने

कोई तो आता फिर से कभी इन को जगाने

साँस भी लेती हैं जो कठपुतलियाँ

उनकी भी थामे है कोई डोरियाँ

आँसुओं में भीगी हैं ख़ामोशियाँ

दिल पे एक परछाई है लहराई सी

आरज़ू मेरी है एक अंगड़ाई सी

इक तमन्ना है कहीं शर्माई सी

सो गये हैं खो गये हैं दिल के अफ़साने
कोई तो आता फिर से कभी इन को जगाने

ज़िंदगि है फिर नये इक मोड़ पर

जायें अब चाहे जहाँ ये रहगुज़र

मेरी मंज़िल तो है मेरा हमसफ़र

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image