sitaaro chaa.Nd se kah do bas itanii baat dhiire se
- Movie: Badi Bahoo
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सितारों चाँद से कह दो बस इतनी बात धीरे से
मिलन की रात है गुज़रे मिलन की रात धीरे से
सितारों चाँद से ...
अरी बदली छुपा ले दो घड़ी चंदा को दामन में
चंदा को दामन में
पिया से आज कहनी है मुझे एक बात धीरे से
मिलन की रात है ...
अभी दिल ही में दिल कि बात थी पर जान ली तुमने
पर जान ली तुमने
घटा छाने से पहले हो गयी बर्सात धीरे से
मिलन की रात है ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar