Browse songs by

sitaaro chaa.Nd se kah do bas itanii baat dhiire se

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सितारों चाँद से कह दो बस इतनी बात धीरे से
मिलन की रात है गुज़रे मिलन की रात धीरे से
सितारों चाँद से ...

अरी बदली छुपा ले दो घड़ी चंदा को दामन में
चंदा को दामन में
पिया से आज कहनी है मुझे एक बात धीरे से
मिलन की रात है ...

अभी दिल ही में दिल कि बात थी पर जान ली तुमने
पर जान ली तुमने
घटा छाने से पहले हो गयी बर्सात धीरे से
मिलन की रात है ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image