Browse songs by

sitaare raah takate hai.n, chale aao chale aao

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सितारे राह तकते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओ
हज़ारों दिल धड़कते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओ

कहाँ हो तुम जो अपने को मेरा दीवाना कहते थे
वो आँखें तुम कभी जिनको हसीं पैमाना कहते थे
हसीं पैमाना कहते थे
वो पैमाने छलकते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओ
सितारे राह तकते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओ

यही वादी यही साहिल, यही रँगीं नज़ारे थे
यही ग़म में मोहब्बत के, जवां लम्हे गुज़ारे थे
जवां लम्हे गुज़ारे थे
कहाँ हम भूल सकते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओ
सितारे राह तकते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओ

मोहब्बत के हसीं वादे थे, दोनों की निगाहों में
कभी आँखें थी आँखों में, कभी बाहें थी बाहों में
कभी बाहें थी बाहों में
अकेले अब भटकते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओ
सितारे राह तकते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओ

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 01/19/1996
% Credits: Vandana Venkatesan 
% Editor: Rajiv Shridhar 
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image