Browse songs by

sitaare Duub chale ... mohabbat kii bas itanii daastaa.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल : सितारे डूब चले रात ढलने वाली है
चले भी आओ कि दुनिया बदलने वाली है
र : तुम्हें क़सम है न करना मेरी जुदाई का ग़म
हवाएं लाख चलें शमा जलने वाली है

ल : मोहब्बत की बस इतनी दास्तां है -२
बहारें बहारें चार दिन की फिर ख़िज़ां है
मोहब्बत की बस ...
र : मोहब्बत की बस ...

ल : उजाले को तरसती हैं निग़ाहें
बड़ी वीरान हैं उल्फ़त की राहें
कहाँ है कहाँ है चाँद मेरे तू कहाँ है
मोहब्बत की बस ...

र : मज़ाअ मिलने का आता है बिछड़ के
मुहब्बत रंग लाती है उजड़ के
जुदाई जुदाई दो दिलों का इम्तहाँ है
ल : मोहब्बत की बस ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image