siine me.n sulagate hai.n aramaan
- Movie: Taraana
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Talat Mehmood
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Madhubala
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तलत: सीने में सुलगते हैं अरमां
आँखों में उदासी छाई है
ये आज तेरी दुनिया से हमें
तक़दीर कहाँ ले आई है
सीने में सुलगते हैं अरमां
लता: कुछ आँख में आँसू बाकी हैं
जो मेरे ग़म के साथी हैं - २
अब दिल हैं ना दिल के अरमां हैं - २
बस मैं हूँ मेरी तन्हाई है
सीने में सुलगते हैं अरमां
तलत: न तुझसे गिला कोई हमको
ना कोई शिकायत दुनिया से
दो चार कदम जब मन्ज़िल थी - २
क़िस्मत ने ठोकर खाई है
सीने में सुलगते हैं अरमां
लत: कुछ ऐसी आग लगी मन में
जीने भी ना दे मरने भी ना दे ...
चुप हूँ तो कलेजा जलता है - २
बोलूँ तो तेरी रुसवाई है
बोथ: सीने में सुलगते हैं अरमां
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@ndsun.cs.ndsu.nodak.edu) % Credits: Satish Subramanian (subraman@milli.cs.umn.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
