shyaam terii ba.nsii pukaare raadhaa naam
- Movie: Geet Gata Chal
- Singer(s): Arti Mukherji, Jaspal Singh
- Music Director: Ravindra Jain
- Lyricist: Ravindra Jain
- Actors/Actresses: Sachin, Sarika
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम
साँवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वोतो मीरा का भी श्याम
जमुना की लहरें बंसीबट की छैयां
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया
श्याम का दीवाना तो सारा बृज धाम
लोग करें मीरा को ...
कौन जाने बाँसुरिया किसको बुलाए
जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाए
कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम
राधा का भी ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)