Browse songs by

shuul sii chubhe hai kyuu.n ye zi.ndagii merii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


शूल सी चुभे है क्यूं ये ज़िंदगी मेरी
भूल सी लगे है क्यूं ये ज़िंदगी मेरी
साँसों में जलन आँखों में अगन
सपनों का जहां धुआं धुआं
चारों तरफ़ है अंधेरा घना
आँसू बनी हर खुशी कैसी है ये बेबसी
शूल सी चुभे है ...

दिल कहे हर कसम तोड़ दूं दर्द का ये जहां छोड़ दूं
मैं किसलिए मजबूर हूँ समझे नहीं कोई यहां
शूल सी चुभे है ...

फंस गया मैं वचन बोल के पी गया मैं जहर घोल के
मुझको मिला ये क्या सिला बिखरा मेरा वो आशियां
शूल सी चुभे है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image