shuul sii chubhe hai kyuu.n ye zi.ndagii merii
- Movie: Shuul
- Singer(s): Sukhwinder Singh
- Music Director: Shankar Ehsaan Loy
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Raveena Tandon, Manoj Bajpai
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

शूल सी चुभे है क्यूं ये ज़िंदगी मेरी
भूल सी लगे है क्यूं ये ज़िंदगी मेरी
साँसों में जलन आँखों में अगन
सपनों का जहां धुआं धुआं
चारों तरफ़ है अंधेरा घना
आँसू बनी हर खुशी कैसी है ये बेबसी
शूल सी चुभे है ...
दिल कहे हर कसम तोड़ दूं दर्द का ये जहां छोड़ दूं
मैं किसलिए मजबूर हूँ समझे नहीं कोई यहां
शूल सी चुभे है ...
फंस गया मैं वचन बोल के पी गया मैं जहर घोल के
मुझको मिला ये क्या सिला बिखरा मेरा वो आशियां
शूल सी चुभे है ...
