Browse songs by

shukriyaa mere piyaa ... jitane so_e Kvaab the

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया मेरे पिया
जितने सोए ख्वाब थे सबको जगा दिया
जागे सपने जागे अरमां जागी है धड़कन
कैसी दुनिया क्या ज़माना तोड़ें हर बंधन
शुक्रिया शुक्रिया ...

क्या कहूं क्या मैने तुमसे मिलके पाया है
तुम जो आए ज़िंदगी में रंग आया है
आओ तुमको ले चलूं मैं दिल की राहों में
आज हमको मंज़िलों ने खुद बुलाया है
शुक्रिया शुक्रिया ...

बरखा बादल चोली आँचल फूल और खुश्बू
हम भी यूं ही साथ में हैं जान ले ये तू
शुक्रिया शुक्रिया ...

मेरे दिल का हाल क्या है क्या कहूं तुमसे
प्यार इतना पाके मेरे होश हैं ग़ुम से
ज़िंदगी भर प्यार मेरा कम नहीं होगा
शुक्रिया शुक्रिया ...

धरती अम्बर दरिया सागर गीत और सरगम
मौज साहिल रस्ता मंज़िल साथ हैं यूं हम
शुक्रिया शुक्रिया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image